मारवाड़ी युवा मंच का आयोजित डांडिया स्थगित

धनबाद : मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा ने 30 सितंबर को आयोजित डांडिया कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. शाखा की मीडिया प्रभारी पूनम अग्रवाल ने बताया कि मंच के पूर्व अध्यक्ष के निधन पर इस कार्यक्रम को स्थगित किया गया है. उनके निधन से शक्ति शाखा के सदस्य शोकाकुल हैं.

Web Title : ORGANIZED DANDIYA POSTPONED OF MAWARI YUVA MANCH