गो गृह निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन

कतरास : गौशाला प्रांगण में गो गृह (शेड) निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. पंडित अशोक पांडेय ने विधिवत भूमि पूजन करवाया. इसमें शंभूलाल अग्रवाल ने भाग लिया. समिति के अघ्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 500 गो के लिए शेड का निर्माण किया जा रहा है.

Web Title : WORSHIPED LAND FOR COW HOME BUILDING