राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में पंचायत जनप्रतिनिधि की नाराजगी से अधिकांश कुर्सिया रही खाली

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर टाउन हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में अधिकांश कुर्सियां खाली रह गयी. नाराज चल रहे ज्यादातर पंचायत जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शिरकत करने नही पहुंचे.

कार्यक्रम में पंचायत स्वंय सेवको के अलावे आमंत्रित नगर निगम के कुछ पार्षद ही उपस्थित हुए थे.

मुख्य रूप से उपस्थित उपायुक्त , मेयर , विधायक राज सिन्हा , डीडीसी तथा जीप अध्यक्ष ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूवात की.

 

इस दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए पंचायत स्वंय सेवको के बीच ग्राम विकास पर स्लोगन , लेखन एवं निबंध प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें बेहतर अंक प्राप्त वाले सेवको को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में क्षेत्र समाजिक एवं आर्थिक विकास के मुददे पर जनप्रतिनिधियो ने अपने विचार रखे. अंत में पंचायती राज व्यवस्था एवं स्थायी समितियों की भूमिका पर नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.

नाराज चल रहे पंचायत प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति के सवाल पर उपायुक्त ने कहा कि कुछ नाराजगी है उसे दुर कर लिया जायेगा.

मेयर ने मीडिया बात करते हुए कहा कि पंचायती व्यवस्था को शसख्त करने की दिशा में केन्द्र सरकार पांच साल के कार्यकाल में 2 लाख करोड़ रू. ग्रामीण क्षेत्रो में दे रही है. मुखिया अपने क्षेत्र के विकास पर संवेदनशील हो जाय और मुख्य पांच बड़ी समस्याओं पर काम शुरू करे तो परेशानी स्वतः दुर हो जायेगी. 

Web Title : ORGANIZED PROGRAM ON NATIONAL PANCHAYATI RAJ