स्मृति दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन

धनबाद : मनईटांड़  स्थित सिंघाड़ा तालाब के पास स्व. गोपाल महतो की स्मृति दिवस मनाई गई, इस दिवस के उपलक्ष्य में एक मैराथन लंबी दूरी की दौड़ प्रतियोगिता और फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन वार्ड नंबर 30 के पूर्व पार्षद रणविजय कुमार महतो द्वारा किया गया.

फुटबॉल टूर्नामेंट में विजय होने वाली टीम को 1 खस्सी और ट्रोफी दिया गया. मैराथन दौड़ में विजय होने वालों को मैडल देकर समानित किया गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो, रमेश टुडु, पवन महतो, मदन महतो, बलराम महतो,मुकेश महतो, गणेश महतो, केशव प्रियांशु समेत मनईटांड़ दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Web Title : ORGANIZING A MARATHON RUN ON MEMORIAL DAY