जनसंख्या दिवस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

धनबाद : सिविल सर्जन कार्यालय धनबाद मे जनसंख्या दिवस के अवसर पर जागरुकता के तहत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया.

नाटक के माध्यम से जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए बंधयाकरन , पुरुष नसबंदी, और I.U.C.D लगाने की जानकारी दी गयी.

लोगो ने इस नाटक को देखकर काफी आनंद उठाया. नाटक कोरंगा बस्ती, दामोदरपुर मे भी आयोजित किया गया.

झारखंड सांस्कृतिक रंग मंच झरिया धनबाद के कलाकार पिंकी कुमारी पासवान धनबाद, कौशल कुमार, श्वेता आजाद, शेखर महतो, समीर सिद्दीकी, बबलू तुरी, सुमित आजाद, इत्यादि कलाकार मौजूद थे.

Web Title : ORGANIZING STREET PLAY ON POPULATION DAY