जनवितरण प्रणाली दुकान में छापा, सैकड़ो बोरा अनाज जब्त

जामाडोबा : एसओजी टीम ने गुरुवार को वार्ड नंबर 42 के भागा 16 नंबर में एक जनवितरण प्रणाली दुकान में छापा मारकर सैकड़ो बोरी अनाज जब्त किया. छापामारी संजय पासवान व विजय पासवान के जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकान में की गयी.

 टीम ने संजय पासवान की पीडीएस दुकान में अनाज को सरकार की मोहर वाले बोरे से निकालकर दूसरे बोरे में भरते हुए एक दर्जन लोगों को भी पकड़ा. हालांकि इनमें से दो को ही गिरफ्तार किया गया बाकी को मजदूर होने के कारण पीआर बांड पर छोड़ दिया.

विजय पासवान की पीडीएस दुकान बंद होने के कारण सीओ केदारनाथ सिंह की मौजूदगी में ताला तोड़ा गया. यंहा से सरकारी के स्थान पर दूसरे बोरों में भरा 235 बोरा चावल, 87 बोरा गेहूं, 134 बोरा नमक व पांच सौ लीटर मिट्टी का तेल बरामद किया गया.

विजय पासवान की पीडीएस दुकान से जब्त अनाज को मां भवानी स्वयं सहायता समूह को सौंपा गया. पकड़े गए उदय और धीरज ने बताया कि वह मजदूर का काम करते हैं. अनाज उतारने की बात कहकर हमलोगों को यहां पर लाया गया था.

Web Title : PDS SYSTEM FEATURED IN THE STORE HUNDREDS BORA SEIZED GRAIN