आंधी से पंचेत डैम का क्रेन पलटा, बंगाल झारखण्ड का संपर्क टूटा

पंचेत : तेजी आंधी और बारिश से गुरुवार की दोपहर दामोदर घाटी निगम के पंचेत डैम के ऊपर लगा क्रेन पलट गया. क्रेन गिरने से बंगाल व झारखंड का संपर्क भी टूट गया है.

क्रेन के आसपास काम कर रहे कुछ मजदूर भी इस हादसे में घायल हुए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रघुनाथपुर थर्मल प्लांट में पानी ले जाने के लिए बनाए जा रहे वाटर कॉरीडोर में काम कर रहे चार मजदूर भी लापता हैं.

हालांकि पश्चिम बंगाल पुलिस इसे अफवाह बता रही है. हैडल के चीफ इंजीनियर ए मल्लिक का कहना है कि लापता मजदूर के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन, वाटर कॉरीडोर का इंटेकवेल ध्वस्त हो गया.

कोलकाता से शुक्रवार को पांच सदस्यीय टेक्निकल टीम आकर क्षति का आकलन करेगी और मरम्मत से संबंधित बिंदुओं पर काम करेगी.

Web Title : PANCHAT DAM CRANE REVERSAL BENGAL JHARKHAND LINKS BROKEN