सात दिनों बाद परमार का आमरण अनशन समाप्त

धनबाद : अनशन पर बैठे समाजसेवी रंजीत सिंह परमार का आंदोलन सातवें दिन समाप्त हुआ. एसडीओ राकेश कुमार ने जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया.

मौके पर धनबाद सीईओ भी उपस्थित थे. शनिवार को एसडीओ की अध्यक्षता में में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में लिए गए निर्णयों पर लिखित समझौते के साथ रंजीत परमार ने अनशन वापस लिया.

निजी विद्यालयों में री एडमिशन के नाम पर अभिभावकों से मनमाना राशि लिया जाना बंद हो सहित पांच सूत्री मांगों के साथ झारखण्ड अस्मिता जागृति मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह परमार ने 24 अप्रैल से रणधीर वर्मा चौक पर आमरण अनशन शुरू किया था.

प्राइवेट स्कूल प्रबंधन री एडमिशन की धांधली बंद करे , मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय का ऑडिट हो, गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद किया जाय , हर बार किताब बदलने का चलन खत्म हो , विद्यालय स्तर की बजाय एनसीईआरटी की पुस्तको को चलन में लाया जाये आदि मांगे शामिल थी.

Web Title : PARMAR FAST TO DIE FOR SEVEN DAYS