पाठशाला के बच्चों ने सीखे योग के गुर

धनबाद : आज पाठशाला में प्राचार्य जयप्रकाश सिंह के सानिध्य में बच्चों ने विश्व योगदिवस दिवस के उपलक्ष्य में कई तरह के योगासन का अभ्यास किया. इसके पश्चात बच्चों को योगआसन से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई. 

जिसमें बताया गया कि योग ना केवल हमें स्वस्थ और तंदुरुस्त सकता है बल्कि इससे हमारा मानसिक विकास भी अच्छी तरह से होता है. बच्चों को प्रतिदिन कम से कम आधे घंटे योग का अभ्यास करना चाहिए.

इस कार्यक्रम के आयोजन में रिंकी कुमारी, बबीता देवी सरस्वती देवी, किस्मत ऋषि और गौतम वर्मा का योगदान सराहनीय रहा.

Web Title : PATHSALA STUDENTS LEARNED YOGA ON WORLD YOGA DAY