पेंशन न मिलने से पेंशनधारी परेशान

राजगंज : राजगंज पंचायत सचिवालय स्थीत डाकघर में तीन दिन से सन्नाटा परसा हुआ है. जिसके कारण सैकड़ो पेंशन धारी परेशानी में पड़ गये है. छः उप डाकघरो के खाता राजगंज डाकघर से संचालित होते है. जिसमे सुदूर गावं तिलैया, पैजनिया, बिराजपुर, खरनी, दलुडीह व बागदाहा शामिल है. लगभग दो हजार से अधिक खाते है. दूर दराज से लोग आकर घूम जा रहे है. अधिकारी रमेश मिंज ने कहा कि मुख्य डाकघर से पैसा नहीं मिल पा रहा है. इसलिये शुचारु व्यवस्था नही हो पा रही है.

Web Title : PENSIONERS NOT GETTING PENSIONS