डीवीसी पेंशनर्स को मिलता रहेगा महंगाई भत्ता

धनबाद : डीवीसी पेंशनर्स को पहले की तरह मंहगाई भत्ता मिलता रहेगा. डीवीसी ने मंहगाई भत्ता बंद करने के फैसले को वापस ले लिया है. यह निर्णय बुधवार को कोलकाता में डीवीसी के चेयरमैन ए डबलू ए लेंगेस्टे और धनबाद के सांसद पीएन सिंह के बीच वार्ता के दौरान हुआ.

सांसद ने डीवीसी चेयरमैन के साथ वार्ता में मंहगाई भत्ता बंद करने को निर्णय को जनिविरोधी करार देते हुए वापस लेने की मांग की. चेयरमैन में सांसद की मांग को मानते हुए तुरंत आदेश वापस लेने की घोषणा की.

इस दौरान मैथन में डीवीसी की तरफ से बिजली चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी का भी मामला उठा.

सांसद ने झारखंड सरकार के नियमानुसार जुर्माना लगाकर मुकदमा वापस लेने की मांग की. चेयरमैन ने सहमति जतायी. वार्ता में सांसद के साथ निरसा के विधायक अरुप चटर्जी, रवींद्र सहनी, सुजीत राय, रुपाय मुखर्झी, असीम दास भी थे.

Web Title : PENSIONERS WILL GET DVC DA