शहर में बिजली एवं जलापूर्ति बाधित

धनबाद. मैथन डैम में पर्याप्त पानी रहते हुए भी पेयजल विभाग शहर में दो वक्त जलापूर्ति नहीं कर पा रही है. मार्च में एक दिन भी दो वक्त जलापूर्ति नहीं हो पाई. शहर के 19 जल मीनारों में सुबह के वक्त तो जलापूर्ति हो रही है, पर शाम को शाम को नहीं हो पा रही है.

शनिवार को भी शाम को गोल्फ ग्राउंड, पुराना बाजार, गांधी नगर, भुदा, हीरापुर, चिरागोड़ा, पुलिस लाइन, स्टीलगेट, हिल कॉलोनी व मेमको आदी दस जगहों में जलापूर्ति नहीं हो पाई. मेमको मोड़ व भूली में सुबह का पानी शाम को मिला.

भूली में शाम 5 और मेमको मोड़ में शाम 6 बजे जलापूर्ति हो पाई. पेयजल विभाग बिजली की आपूर्ति में हो रही कटौती के कारन सभी पानी टंकियों में जलापूर्ति नहीं कर पा रहा है.

शनिवार सुबह 10.50 से दिन 1.40 बजे, दिन 2.35 से शाम 4.25 बजे और शाम 4.50 से 5.35 बजे तक भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली कटी रही. इस वजह से दस जगहो में शाम को जलापूर्ति करने में परेशानी आई.

गर्मी को देखते हुए नगर निगम वार्डो में पानी की समस्या दूर करने पर विचार कर रहा है.

 

Web Title : POWER AND WATER SUPPLY INTERRUPTED IN THE CITY