कुमारधुबी में सिखों ने प्रभातफेरी निकाली

निरसा : सिखों के दसवें गुरू गुरू गोविंद सिंह जी की 348 वीं जयंती पर कुमारधुबी सिख साध संगत द्वारा बुधवार सुबह प्रभातफेरी निकाली गयी.  

प्रभात फैरी 17 दिसंबर से 27 दिसंबर तक प्रतिदिन निकलेगी.

आज प्रभातफेरी बाजार के ही भूपेंद्र सिंह व जसबीर सिंह के आवास पहुँची, जहां शबद कीर्तन के उपरांत श्रद्धालुओं ने प्रसाद का छका.

प्रभातफेरी में गुरूचरण सिंह, टिंकू सिंह, कृपाल सिंह, दलजीत कौर राजरानी कौर सतपाल कौर मुखी कौर, कुलवंत कौर, रानी कौर, सोनी सिंह आदि थे.

Web Title : PRABHAT PHERI BY SHIKH COMMUNITY AT NIRSA