हिल गए धनबाद के बच्चे

धनबाद : पाकिस्तान में बच्चों के नरसंहार ने धनबाद के लोगों को बुरी तरह हिला दिया. हर तरफ से एक ही आवाज थी. उफ...

धनबाद के स्कूलों के बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश पर यहां स्कूलों में शोक सभाओं में भाग लिया. बच्चों ने इस तरह का काम करनेवाले को कोसा. कहा, इससे किसी को क्या मिलेगा.

स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे पाकिस्तान की इस जघन्य घटना की चर्चा करते स्कूल से घर जा रहे थे.

साउथ प्वाइंट कन्वेंट में बच्चों ने मोमबत्तियां जलायी और दो मिनट का मौनवर्त रखा . साउथ प्वाइंट कन्वेंट की प्रधानाध्यापिका अमरेंदर कौर ने आतंकवादी हिंसा पर चर्चा की.

उन्होंने  कहा कि आतंकवादी मानवता के खिलाफ हैं. इनका कोई मजहब नहीं होता है.

 

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद के बच्चों ने दिया श्रधांजलि मौके पर प्राचार्य फूलसिंह एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे.

 

निरसा के स्कूलों में भी दी गई श्रधांजलि

पेशावर में आतंकी हमलों के शिकार स्कूली बच्चों को निरसा के सरकारी व निजी विद्दालयों के छात्रों दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

निरसा एस.एस.के.बी.सी हाई स्कूल, पार्षद मध्य विद्यालय, वरीय बुनियादी मध्य विद्दालय, इंग्लिश स्कूल ऑफ़ लर्निंग, शिशु निकेतन सहित अन्य विद्दालय के छात्रों ने आतंकी हमले में मृत छात्रों की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Web Title : STUDENTS PAID TRIBUTE FOR THE DEATH OF STUDENTS IN PESHAWAR