राजेन्द्र सिंह ने दिनारा से किया नामांकन

धनबाद : झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह ने आज बिहार के दिनारा विधानसभा सिट से नामांकन दाख़िल किया.

इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री सरयु राय, सी.पी. सिंह, नीरा यादव, सांसद जगदम्बिका पाल एवं सांसद चतरा सुनिल सिंह, सांसद बी.डी. राम, सांसद उ.प्र. से लल्लु सिंह, झरिया विधायक संजीव सिंह, बोकारो विधायक बिरेन्ची नारायण, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, धनबाद जिला प्रवक्ता मानस प्रसून नामांकन में मौजूद रहे.

Web Title : RAJENDRA SINGH DID NOMINATION FROM DINARA