टुंडी में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी

धनबाद : पश्चिमी टुंडी के आधा दर्जन गांवों में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है. इससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. इस संबंध में पता चला है कि सोमवार की रात को ही भाकपा माआवोदियों ने जीतपुर, बस्तीकुल्ही, पलमा
सहित कई अन्य क्षेत्रों में पोस्टरबाजी की है, जिसमें युवाओं से संगठन में शामिल होने की अपील की गई है.

इसके अलावा पुलिस अत्याचार के विरोध में जमकर नारेबाजी लिखी गई है. इसके पहले तोपचांची मेंमाओवादि यों ने पोस्टरबाजी की थी और अब टुंडी में पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति को फिर से दिखा दिया.

 

Web Title : MAOISTS PASTED POSTERS AT TUNDI