बढ़ते ध्वनि प्रदुषण के खिलाफ रैली

धनबाद : शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदुषण और इसके कुप्रभाव को लेकर आज सुभाष चन्द्र बोस के जयंती के अवसर पर धनबाद बीएसएस बालवाड़ी उच्च विद्यालय की छात्राओ ने जागरूकता रैली निकाली जो स्कूल से निकलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रो का भ्रमण किया . वही इस रैली के सम्बन्ध में छात्राओं ने बताया की कोयला राजधानी धनबाद में प्रदुषण का स्तर चरम पर है वायु प्रदुषण के अलावे ध्वनि प्रदुषण में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है आज सुभाष चन्द्र बॉस के जयंती पर हम सरकार का ध्वनि प्रदुषण पर नियंत्रण लगाये .

Web Title : RALLY AGAINST GROWING NOISE POLLUTION