रमेश टुड्डू फिर बने झामुमो जिलाध्यक्ष

धनबाद : रमेश टुड्डू दूसरी बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने गए.

वहीं सचिव पवन महतो चुने गए. अध्यक्ष व सचिव के चुनाव के लिए पार्टी की बैठक हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में हुई थी.

पार्टी के प्रखंड व महानगर के सभी पदाधिकारी तथा सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष व सचिव का चुनाव किया.

चुनाव प्रभारी झारखंड के पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी व गोमिया विधायक योगेन्द्र सिंह थे.

पूर्व विधायक मथुरा महतो संयोजक के रूप में इस अवसर पर उपस्थित थे.

प्रभारी हाजी हुसैन ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से राय सुमारी करने के बाद अध्यक्ष व सचिव के नाम की घोषणा कर दी.

मथुरा महतो ने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. जो गुटबाजी करते थे वे दूसरे दल में शामिल हो चुके हैं.

अध्यक्ष पद पर चुने गए रमेश टुड्डू ने कहा कि एक बार पुनः मुझे कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.

Web Title : RAMESH TUDDU AGAIN JMM DISTRICT PRESIDENT