रांची-जयनगर एक्सप्रेस में यात्रियों से हजारो की लूट

धनबाद : रांची-जयनगर एक्सप्रेस में मंगलवार आधी रात के को चंद्रपुरा के पास अपराधियों ने दर्जनों यात्रियों को हथियार के बल पर हजारो की सम्पति लुट ली.

विरोध करने वाले दो यात्रियों को भी चाकुमार घायल कर दिया यात्रियों ने बताया कि सवा 12 बजे ट्रेन चंद्रपुरा से खुली थी थोड़ा आगे जाने पर ही ट्रेन को वैक्यूम कर रोक दिया गया.

इसके बाद एस-2 कोच में अपराधी आ धमके और लूटपाट करने लगे. यात्री केशव ने विरोध किया तो उसे हाथ में चाकू मार दिया. इसके बाद उससे नगदी, मोबाइल और घड़ी लूट ली. इसके बाद उषा देवी और उनकी पुत्री का सारा सामान लूट लिया.

उषा देवी ने जब कान बाली देने में आनाकानी की तो उनके कान पर चाकू चला कर कानबाली निकाल ली. इस बीच यात्री एकजुट होकर अपराधियों का विरोध करने लगे लेकिन तबतक ट्रेन खुल चुकी थी और सभी अपराधी चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकले.

ट्रेन धनबाद स्टेशन पर आई तो यात्रियों ने रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. घायल यात्रियों को चिकित्सा उपलब्ध कराई गई. ट्रेन लगभग एक घंटे तक धनबाद स्टेशन पर खड़ी रही

Web Title : RANCHI JAYNAGAR EXPRESS PASSENGERS ROBBED OF THOUSANDS