डीसी की अध्यक्षता में राजस्व की बैठक आयोजित

धनबाद : डीसी दोड्डे की अध्यक्षता में सोमवार को डीआरडीए सभाकक्ष में राजस्व की बैठक आयोजित की गई. इसमें में डीसी ने सीओ जिले में चल रहीं अवैध जमाबंदियों को रद्द करने का निर्देश दिया. अपर समाहर्ता ने बताया कि जिले में 25000 एकड़ अवैध जमाबंदी चिह्नित की गई हैं.

डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों से पूछा कि उन्हें विस्तारीकरण में कितनी जमीन चाहिए. सभी विभागों ने अपर समाहर्ता को इस संबंध में मांग पत्र सौंपा है. सबसे अधिक जमीन की मांग शिक्षा विभाग, कल्याण और बिजली विभाग ने की है.

डीसीने कहा कि राजस्व विभाग को 25 जुलाई तक ऑनलाइन करना है. जमीन संबंधी सभी काम ऑनलाइन होंगे. इससे म्युटेशन से लेकर लगान जमा करने तक के काम कम समय में होने लगेंगे.

 

Web Title : REVENUE MEETING HELD UNDER CHAIRMANSHIP OF DC