उपायुक्त से मिलकर संजीव ने रखीं समस्याएं

धनबाद : निरसा के मड़मा में भू-धंसान और ग्रामीणों की समस्या को लेकर बुधवार को राज्यसभा सदस्य संजीव कुमार और निरसा विधायक अरुप चटर्जी उपायुक्त से मिले. ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर बसाने की मांग की. कहा कि गांव में पेयजल की भारी किल्लत है. 60 से 70 घर डेंजर जोन में है. सांसद की बात को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने ग्रामीणों को सुरक्षित बसाने का आश्वासन दिया.

Web Title : SANJEEV CONSISTING WITH DEPUTY COMMISSIONER AND LAID PROBLEMS