बेकारबांध तालाब के सौदर्यीकरण की कवायद शुरू

धनबाद : बेकारबांधस्थित राजेन्द्र सरोवर के सौदर्यीकरण की कवायद निगम ने तेज कर दी है. सौदर्यीकरण कार्य को लेकर मंगलवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, नगर आयुक्त छवि रंजन और कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे. इनके साथ बेंगलुरू की कंसल्टेंट कंपनी के प्रतिनिधि भी थे. सभी ने तालाब का मुआयना किया.

इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलमेंट फाइनेंस कॉरपोरेट लिमिटेड को निगम ने सौदर्यीकरण कार्य के लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया है. तालाब निरीक्षण के दौरान कंसल्टेंट कंपनी के प्रतिनिधि ने मेयर और नगर आयुक्त को पानी का साफ करने के लिए सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम बनाने का सुझाव दिया. इस सिस्टम के चालू हो जाने से तालाब में गिरने वाला पानी फिल्टर होकर आएगा. निरीक्षण के बाद मेयर ने कंपनी को सौदर्यीकरण का डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया.

 

Web Title : SEWERAGE DRAINAGE SYSTEM WILL NEAR BEKARBANDH POND