लघु कविताओं से जागरूकता अभियान

धनबाद : धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर गुलगुलिया सामाजिक संस्था द्वारा लघु कविताओ के माध्यम से विभिन्न बिषयो पर जागरूकता अभियान चलाया गया.

इस दरमियान गुलगुलिया सामाजिक संस्था के अनिल पांडेय ने कहा की अगली माह फ़रवरी में लोक सभा चुनाव के दरमियान वे बनारस जाएंगे और इन्ही कविताओ के माध्यम से तीन बिषयो पर मतदाता जागरूकता, दूसरा शहीदों का सम्मान और तीसरा स्थानीय समस्या गुलगुलिया समाज के बातो को रखेंगे.

उन्होंने कहा की बीजेपी की सरकार होने के वावजूद गुलगुलिया समाज के विकास के लिए कोई भी काम नहीं हो रहा है. 

Web Title : SHORT POEMS AWARENESS