कलश यात्रा के साथ श्री शतचंडी महायज्ञ शुरू

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा क्षेत्र के बिराजपुर गांव में पांच दिवसीय श्री-श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई. कलशयात्रा में करीब 1100 कुवांरी कन्याएं एवं महिलाएं शामिल हुईं. यह यात्रा मधुगोड़ा, मंझलाडीह, बरमसिया,छाताटांड़, मोरपहाड़, सोनरिया काजू बगान सहित अन्य गांवों का भ्रमण कर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची.

वहां मंत्रोचारण के साथ कलश की स्थापना की गई. बैंड-बाजे और घोड़े के साथ कलश शोभायात्रा यज्ञ मंडप से निकली गई. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. वही रात्रि में देवघर के श्री अनिल बाल व्यास जी महाराज श्रीमद भगवात व राम कथा व्यास का प्रवचन भक्तों के बीच करेंगे.

यज्ञ के समापन पर 6 मार्च को भंडारे का आयोजन किया गया है. इस मौके पर टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह, कुंदन पांडेय, राधामोहन पांडेय, मृत्युंजय पांडेय, अयोध्या पांडेय, भागवत पांडेय, नवल किशोर,
रोशन पांडेय, कुमार छत्रपति, प्रदीप साव, नरेश, निलेश, कुणाल, उज्ज्वल समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे.

Web Title : SHRI SATCHANDI MAHAYAGYA BEGAIN WITH KALASH YATRA