तिबत्तियों के लिए खास दिन,आज ही हुए थे दलाई सम्मानित

धनबाद : विश्वभर में दस दिसंबर का दिन तिबत्तियों के लिए दो कारणों से महत्वपूर्ण माना जाता है. एक तो इस दिन दलाई लामा को नोबेल शांति पुरुस्कार से सम्मानित किया गया दूसरा इसी  दिन ही तिबत्तियों को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार है. इस अवसर पर धनबाद के पुराना बाजार स्थित तिब्बती रिफूजी स्वेटर मार्केट बाजर में तिब्बत्तियों द्वारा दलाई लामा के चित्र पर माल्यार्पण कर,उनके चित्र के समक्ष कई द्वीप जलाये.

तिबत्तियों की माने तो आज ही के दिन उनकी खोई ही स्वततन्त्रता वापस हुई थी इसलिए तिबत्ती संघर्ष के सन्दर्भ में ये एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है.

Web Title : SPECIAL DAY FOR TIBETANS DALAI LAMA BEING HONOURED TODAY