प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर नुक्कड़ नाटक

धनबाद : जिला जनसम्पर्क विभाग के आदेशानुसार और डीपीआरओ रश्मि सिन्हा की उपस्तिथि में नाट्य संस्था कला निकेतन द्वारा बलियापुर ब्लॉक के प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित संदेश नामक गीत एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई.

कलाकारों में नाटक के लेखक एवं निर्देशक वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, नूतन सिन्हा, विमलेश सिंह, दिलचाँद महतो,  रवि महतो,  विश्वजित कुमार,  आकाश कुमार, अंजनी साह, नरेश महतो आदि ने जीवंत भूमिका निभाई

Web Title : STREET PLAY ON PRIME MINISTER CROP INSURANCE SCHEME