छात्रों ने कुलपति का पुतला जलाया

धनबाद : पीके राय कॉलेज के पीजी थर्ड सेमेस्टर के छात्रों ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कुलपति गुरदीप सिंह का पुतला फूंका.

छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन बिना पढ़ाई के ही पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा लेना चाहते हैं.

इस सेमेस्टर के 180 दिनों में मात्र 26 दिन ही पढ़ाई हुई.

ऐसे में पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा लेना छात्रों के साथ नाइंसाफी है.

Web Title : STUDENTS BURNT EFFIGY OF VC AT PKROY DHANBAD