स्टूडेंट को लक्ष्य बना कर करनी होगी पढ़ाई : मेघना

अग्रवालधर्मशाला में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

समारोह में आईएससी, आई कॉम, सीए आदि परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

उक्त समारोह मनीष कोचिंग सेंटर और मैथेमेटिक्स जोन ने संयुक्त रूप से किया था.

समारोह का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि धनबाद के मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल, एसपी की प. ी मेघना बंसल, प्रो. आर वेणुगोपाल, सीए श्याम साह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.

कार्यक्रम में सबकी नजरें कार्मेल की स्टेट थर्ड टॉपर सिमरन केजरीवाल पर थी.

चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहित करने का काम उत्कृष्ट है.

मेघना बंसल ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए लक्ष्य बनाकर चलना होगा.

बिना दबाव की पढ़ाई ज्यादा कारगर होती है.

परीक्षा में कम और ज्यादा नंबर लाना मायने नहीं रखता.

आप कितना सीखे वह मायने रखता है.

उद्‌घाटन करते मुख्य अतिथि चंद्रशेखर अग्रवाल, मेघना बंसल, और अन्य कई लोग मौजूद थे.

Web Title : STUDENTS WILL HAVE TO TARGET STUDIES: MEGHNA