पुस्तकालय भवन निर्माण का औचक निरीक्षण

कतरास : कतरास कॉलेज के प्रांगण में चल रहे पुस्तकालय भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण प्राचार्य डॉ. पीके झा ने किया एवं उसमें लगाए जा रहे सामग्री की जांच की.

निम्न गुणवत्ता वाली ईंट लगाते देख प्राचार्य ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी से शिकायत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि टीएसआरडीएस द्वारा करीब 10 लाख की लागत से कॉलेज परिसर में पुस्तकालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है.

निर्माण के बाद संवेदक द्वारा स्टील का छह आलमीरा व रेक दिया जाएगा.

 

Web Title : SURPRISE CHECK OF LIBRARY CONSTRUCTION