उत्तर पुस्तिका से छेड़छाड़ मामले में निलंबन

धनबाद: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गुरदीप सिंह ने उत्तर पुस्तिका से छेड़छाड़ मामले में नौ को निलंबित कर दिया है.

छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में तब आया जब एसएसएलएनटी कॉलेज के स्नातक पार्ट वन में अनुतीर्ण रहे कुछ परीक्षार्थियों की शिकायत की छानबीन चल रही थी.

जांच करने पर यह पता चला कि कुछ दूसरी उत्तर पुस्तिकाओं की मूल प्रति के साथ छेड़छाड़ की गयी है.

कुछेक पन्ने लिखने के बाद लिखे गए उत्तर पहले वाले हैंडराइटिंग से मेल नहीं खाते. पहले लिखे गए उत्तर गलत तथा बाद में लिखे गए सही है.

कुलपति ने बताया कि उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में गड़बड़ी नहीं की गयी है.

उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को चुनौती देनेवाली एसएसएलएनटी के परीक्षार्थियों का आरोप जांच में सही नहीं पाया गया.

बताते चलें कि परीक्षार्थियों ने आरटीआइ के आधार पर अपनी उत्तर पुस्तिका निकलवा कर कॉलेज के गणित विभाग के प्रमुख संध्या बोस को दिखाया था.

बोस ने मूल्यांकन सही नहीं होने की बात कही थी.

कुलपति ने इसके बारे में संध्या बोस से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों ने जो उत्तर पुस्तिका दिखाई थी वह दूसरी थी.

कुलपति ने बताया कि उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में गड़बड़ी को ध्यान में रख कर प्रक्रिया में बदलाव किया गया है.

मूल्यांकन के दौरान एक अन्य अधिकारी निगरानी रखने के लिए लगाए जाएंगे.

Web Title : SUSPENSION FOR MOLESTING IN ANSWER SHEET