सेमीफाइनल में पंहुची आसनसोल रेलवे की टीम

धनबाद : अखिल भारतीय पूना महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मे आसानसोल रेलवे ने इस्को ब॔नपूर को रोमांचक मुकाबले मे 2-1 से हराकर फाइनल मे पहुँचने वाली पहली टीम बनी.

लाल जरसी मे खेल रही आसानसोल को पहला झटका खेल के 22 वें मिनट मे मिला जब हरे रंग की जरसी मे खेल रही ब॔नपूरू के खिलाड़ी सुमन माझी ने शानदार गोल कर रेलवे आसानसोल को स्तब्ध कर दिया. फिर नयी आक्रमण नीति के साथ दूसरे हाफ मे उतरी.

आसानसोल के कप्तान सौरभ दास ने 56 वें मिनट पर बराबरी का गोल कर अपने डग आऊट मे बैठे समर्थकों मे जान फूंक दिया. फिर दोनो ओर से लागातार हमले एक दूसरे के गोल पोस्ट मे होते रहे.

मैच मे कई तनावपूर्ण क्षण भी आये आसनसोल के दो खिलाड़ियों को हरा कार्ड भी दिखाया गया. खेल के 79 वें मिनट मे आसानसोल के कप्तान सौरभ दास ने दूसरा गोल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दिया.

दस हजार से दर्शकों की उपस्थिति मे आसानसोल की टीम ने फाईनल के लिऐ अपनी जगह पक्की कर ली. इससे पहले बाघमारा विधायक ढुलु महतो जी तथा प्रमुख मिनाक्षी रानी गुड़िया ने दोनो टीमों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया.

मैच के निर्णायक जसविंदर सिंह उदय मिश्रा सुभाष लोध और ईश्वर लाल महतो थे.4 सितम्बर यानि कल न्यू स्पोर्टिंग क्लब चंदन नगर कोलकाता बनाम डीएसए रेलवे धनबाद के बीच अपराह्न 3 बजे खेला जाएगा

Web Title : THE TEAM REACHED THE SEMI ASANSOL RAILWAY