उमेश कच्छप मौत मामले में एसएसपी सुरेन्द्र झा का तबादला

धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वर्गीय उमेश कच्छप, तोपचांची के तत्कालीन इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, मौत मामले में धनबाद एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा को हटा दिया है. इनके स्थान पर रांची ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चौथे को पदस्थापित किया गया है. वहीं, सुरेन्द्र कुमार झा एसटीएफ (जेजे), रांची के एसपी होंगे.

इधर, प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए मनजरूल होदा, डीएसपी, बाघमारा तथा संतोष कुमार रजक, पुलिस अवर निरीक्षक थाना प्रभारी हरिहरपुर को निलंबित किया गया, इन पर विभागीय कार्रवाई का भी आदेश है.​

इस त्वरित तबादले को तोपचांची मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है. सीएम ने उमेश कच्छप मौत मामले की जांच सीआईडी द्वारा तीन माह के अन्दर कराने का निर्णय लिया है. इस टीम में एसपी स्तर के अधिकारी होंगे. बताते चलें कि 18 जून को तोपचांची थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कच्छप थाना परिसर के एक कक्ष में फंदे पर लटके मिले थे.

 

Web Title : TRANSFER ORDER OF SSP SURINDER JHA BY CM