अंचल कर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप

धनबाद : समाजसेवी जे.पी. वालिया ने उपायुक्त ए. दोड्डे को एक ज्ञापन सौंपकर धनबाद अंचल में वर्षों से जमे कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया है. ज्ञापन में समाजसेवी वालिया ने लिखा है कि अंचलकर्मी वर्षों से एक ही पद पर जमे हुए हैं. उनका तबादला नहीं होने के कारण अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है.

कर्मियों द्वारा दाखिल-खारिज के नाम पर लोगों का भयादोहन किया जा रहा है. धनबाद के माफिया और बिल्डरों द्वारा कर्मियों को सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है. वालिया ने उपायुक्त से इस मामले की जांच करने का आग्रह किया गया है.

Web Title : ACCUSATION OF CORRUPTION LAPEL EMPLOYEES