बीसीसीएल ने दी लौह पुरुष को श्रद्धांजलि

धनबाद : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने शनिवार को भारत के भूतपूर्व गृहमंत्री स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाया. इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महाप्रबन्धक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) सोलोमन कुदादा ने अंग्रजी में शपथ दिलाया जबकि उप महाप्रबन्धक (कार्मिक एवं पेन्शन) श्रीमती टीपी. शॉ ने हिन्दी में शपथ दिलायी.

इस अवसर पर कार्यक्रम के पूर्व में उप महाप्रबंधक (प्रशासन) के. के. सिंह ने भारत के पूर्व गृहमंत्री स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवनी पर संक्षिप्त विचार प्रकट किया. कार्यक्रम में उप-महाप्रबंधक (जन सम्पर्क) आर.आर. प्रसाद, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) एस.एन. सिन्हा, प्रबंधक (कार्मिक) मनीष मिश्रा, प्रबंधक (सीएमसी) श्रीमती मीता चैधरी के अलावे कोयला भवन के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी तथा महिला कर्मचारी उपस्थित थीं.

Web Title : TRIBUTE TO IRON MAN BY BCCL