अनियत्रित वाहन ने तीन गाडियो को मारी टक्कर

धनबाद : मटकुरिया कोल बोर्ड कालोनी के सामने गुरुवार शाम पांच बजे केंदुआ की तरफ से रही अनियंत्रित कार ने तीन वाहनों को धक्का मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में गोविंदपुर का जब्बार अंसारी घायल हो गया और उसका एक पैर टूट गया है.

उसे स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वाहन को जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक पुटकी का रहने वाला सचिन कुमार कार लेकर धनबाद की ओर रहा था मटकुरिया कोल बोर्ड कालोनी के सामने बस को ओवरटेक करने के चक्कर में पहले बस को धक्का मारा उसके बाद बजाज शोरूम की तरफ सड़क के किनारे खड़ी प्रेरणा वर्मा की कार को धक्का मारा.

स्पीड अधिक होने के कारण सड़क के किनारे बजाज शोरूम के मालिक राजेंद्र सिंह विरदी की गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया.

Web Title : UNCONTROLLED VEHICLE COLLISION KILLED THREE TRAINS