बस्ती खाली कराने के नोटिस का ग्रामीणों ने किया विरोध

तिसरा : बीसीसीएल प्रबंधन ने गुरुवार को घनुडीह की मल्लाह पट्टी और बाफर इलाके में रहनेवालों को मकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया है जिसके बाद बस्ती वालो हडकंप मच गया है. बस्ती खाली करने के जगह-जगह नोटिस चिपकाया गया और प्रचार वाहन से क्षेत्र खाली करने को कहा गया था.

नोटिस से लोगों का आक्रोश भड़क गया.  गुस्साए लोगों ने प्रचार वाहन को घेरकर विरोध जताते हुए पहले पुनर्वास कर मुआवजा देने को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जीएम के निर्देश पर घनुडीह परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सुरक्षा अधिकारी पीयूष तिवारी को जिम्मेदारी दी कि आग प्रभावित क्षेत्र में नोटिस लगाएं.

इसके बाद पीयूष तिवारी और उनकी टीम ने बाफर और मल्लाह पट्टी में कई जगह नोटिस चिपकाया था. एक प्रचार वाहन से क्षेत्र को खाली करने को भी कहा गया.

जिसपर लोगो ने प्रचार वहां को घेरकर बस्ती नहीं आने को कहा. मल्लाह पट्टी में करीब सौ और बाफर में करीब दो दर्जन परिवार रहते हैं. आग प्रभावित क्षेत्र में मकान खाली कराने को बैनर टांगकर नोटिस चिपकने का प्रबंधन ने वीडियोग्राफी भी कराया ताकि वरीय अधिकारियों को जानकारी दे सकें

Web Title : VILLAGERS OPPOSED TO SETTLEMENT EVACUATION NOTICE