बिजली आपूर्ति के लिए लोगों ने किया सड़क जाम

पुटकी : धनबाद में दिन प्रतिदिन बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर लोंगो का आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है. कहीं सड़क जाम किये जा रहे है तो कहीं हल्ला बोला जा रहा है. आज कच्छी बलिहारी क्षेत्र के स्थानीय लोंगो ने कच्छी बलिहारी कोलियरी का चक्का जाम दिया कर दिया.

धनबाद के पुटकी में स्थित कच्छी बलिहारी क्षेत्र के ग्रामीणों ने बिजली पानी की समस्या के निवारण की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान BCCL प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी करते हुवे कोलियरी का उत्त्पादन भी ठप कर दिया.

दरअसल कोलियरी क्षेत्र में जितने भी ग्रामीण रहते है उनके पानी और बिजली की व्यवस्था BCCL के द्वारा की जाती है. पिछले चार दिनों से इस इलाके में बिजली नहीं मिल रही है. जिसके कारण पानी भी मिलना मुस्किल हो गया है.

इन समस्या को लेकर रात में ग्रामीण अधिकारियों से बात करने पहुंचे थे, पर CISF के जवानो ने राइफल तान कर इन्हे बाघा दिया. मजबूरन आज इन लोंगो ने प्रदर्शन करते हुवे उत्त्पादन ठप दिया. अब जब तक इनके समस्या निदान नहीं होगा तब तक इनका आंदोलन जारी रहेगा. वहीँ अब तक प्रबंधक इस पुरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है.

 

Web Title : VILLLEGERS BLOCKED ROAD FOR POWER