कोलियरी क्षेत्र में मत प्रतिशत शहरी क्षेत्र से ज्यादा

झरिया: झरिया के कोलियरी क्षेत्रों में लोग मतदान के प्रति ज्यादा जागरूक थे. शहरी क्षेत्र की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक मतदान कोलियरी क्षेत्रों में हुआ.

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झरिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 52 प्रतिशत मतदान हुआ.

लोदना कोलियरी क्षेत्र में 59 प्रतिशत, भौंरा कोलियरी क्षेत्र में 60 प्रतिशत, अलकडीहा क्षेत्र में 54 प्रतिशत तथा भगतडीह क्षेत्र में 54 प्रतिशत मतदान हुआ.

विधानसभा चुनाव में भी दर्जनों लोगों ने अपना नाम मतदाता सूची में नहीं होने की शिकायत की. इनलोगों का आरोप था कि पर्ची बांटने के लिए प्रतिनियुक्त बीएलओ ने महज खानापूर्ति की है.

घर-घर पर्ची बांटने के बजाय बूथ पर पहुंचे लोगों को पर्ची दी गयी.

इसके पहले मतदाता शुद्धिकरण अभियान में भी औपचारिकता का निर्वाह किया गया. जिस कारण कई मतदाता अपने मत के प्रयोग से वंचित रह गये.

भाजपा प्रत्याशी संजीव सिंह, विधायक कुंती देवी, जमसं अध्यक्ष रामधीर सिंह तथा उनके परिवार के सदस्यों ने बोर्रागढ़ मतदान केन्द्र पर अपने मत का प्रयोग किया.

झाविमो व झाविमो प्रत्याशी योगेन्द्र यादव जामाडोबा शास्त्री नगर मतदान केन्द्र पर अपना मतदान किया.

मासस प्रत्याशी रूस्तम अंसारी एना इस्लामपुर तथा माकपा प्रत्याशी नंदलाल पासवान ने बागडिगी मतदान केन्द्र पर वोट डाला.

टाटा स्टील के जीएम संजय सिंह ने अपनी धर्मपत्नी रंजना सिंह के साथ जामाडोबा के माॅडल बूथ पर वोट डाला.

वोट को लेकर कोलियरी क्षेत्र में उत्साह दिखा. झरिया विधानसभा क्षेत्र में शहरी मतदाताओं में वोट के प्रति उत्साह कम दिखा.

सुबह में मौसम की ठंढक, हल्की बूंदा-बांदी के कारण बूथों पर लोग कम दिखें. हालांकि 9 बजे के बाद मतदान की रफ्तार कुछ बढ़ी. अपरान्ह् तीन बजे मतदान संपन्न हो गया.

Web Title : VOTING AT COAL BELT JHARIA DHANBAD