शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

बरवाअड्डा : माओवादी द्वारा वोट बहिष्कार करने की घोषणा के बावजूद रविवार को उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र तिलैया एवं मरीचो पंचायत में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया.

कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह से ही वोटर घर से निकलने लगे.

दोनों पंचायतों में कुल 15 बूथों पर 70 प्रतिशत मतदान हुआ.

महिलाएं, बुजुर्ग एवं युवकों में मतदान को लेकर खास उत्साह देखा गया.

Web Title : PEACEFUL ELECTION IN BARWADDA DHANBAD UNDER TIGHT SECURITY