एसएसएलएनटी और पीके राय कॉलेज में जल्द होगी वाई-फाइ की सुविधा

धनबाद : प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम में अब जल्द ही पीके राय कॉलेज और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज का नाम भी जुड़ने वाला है. दोनों ही कॉलेज में आने वाले एक से दो माह में वाई-फाइ की
सुविधा उपलब्ध होगी.

छात्र-छात्राएं कॉलेज के किसी भी कोने में बैठ कर इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने 4जी सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी रिलायंस जियो से करार किया है. कॉलेज प्रशासन की ओर से किए गए करार के अनुसार पहले साल दोनों ही कॉलेजों में इंटरनेट की मुफ्त सेवा मिलेगी.

इस योजना के तहत दोनों ही कॉलेज में इंटरनेट कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कॉलेज प्रशासन के अनुसार कॉलेज में लगाए गए डिजिटल बोर्ड को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा, ताकि शिक्षक और छात्र-छात्राएं पढ़ाए जा रहे विषयों को गुगल समेत अन्य माध्यमों से सर्च कर सकते हैं. इसके साथ ही शिक्षक किसी प्रोजेक्ट, स्लाइड को भी स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्र-छात्राओं को दिखाया और समझाया जा सकता है.

Web Title : WI FI FACILITY WILL SOON AT SSLNT AND PK ROY COLLEGE