बहुरेंगे एसएसएलएनटी अस्पताल के दिन

धनबाद : फिल्म अभीनेता शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सख्सियतो से कभी चर्चा में रहने वाला धनबाद का एसएसएलएनटी अस्पताल आज चिकित्सक , स्टाफ एवं संसाधनो के अभाव में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र वंशी के अस्पताल दौरे के बाद अस्पताल के जिर्नोधार पर एक बार फीर से उम्मीद बढ़ी है.  टेलिफोन एक्सचेंज रोड में अवस्थित एसएसएलएनटी अस्पताल की नींव वर्ष 1962 में श्रीश्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट द्वारा रखी गयी थी.

उस समय एक सौ 50 बेड का यह अस्पताल हुआ करता था जिसमें गायनी के अलावे नेत्र रोग का सफल ईलाज किया जाता था. दुर दराज से लोग यहां ईलाज कराने आते थे. धनबाद के बाहर भी इस अस्पताल की विशेषता की खुब चर्चा होती थी. एक तरह से गरीब असहाय के लिए यह अस्पताल एक वरदान की तरह था.

1988 में तत्कालीन बिहार सरकार ने अपने अधीन लेकर इस अस्पताल की बागडोर संभाल ली. इस अस्पताल में फिल्म अभिनेताओ के भी कदम पड़ चुके है. वर्ष 1985 से बतौर नर्स सेवा दे रही असीता अधिकारी बताती है कि 1982 में फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बहन की ओपरेशन के लिए आये थे पुरे आठ दिन उन्होने अस्पताल में बिताये जो की आज भी याद आते है.

 बिहार सरकार के अधीन में आने के बाद वर्ष 2004 तक यह अस्पताल अपने अस्तीव में बना रहा. झारखण्ड सरकार में वर्ष 2004 के बाद इस अस्पताल पर ग्रहण लग गया और अस्पताल पुरी तरह से बंद पड़ गया. अस्पताल के चिकित्सक , स्टाफ एवं मौजूद संसाधन सरायढेला पीएमसीएच सीफ्ट कर दिया गया. वापस लोगो की मांग एवं व्यवस्था में बदलाव के दृष्टिकोण से वर्ष 2009 अस्पताल की शुरूवात ओपीडी सेवा बहाल से की गयी.

अस्पताल के कायाकल्प को लेकर वर्ष 2011 में 1 करोड़ की राशि खर्च की स्वीकृति भी सरकार से मिली पर कुछ खास नही हो पाया खरीद समिति को लेकर पीएमसीएच एवं एसएसएलएनटी अस्पताल के बीच पेंच फंस कर रह गया.  वर्तमान में चिकित्सक , नर्स स्टाफ मिलाकर कुल 20 लोगो की बदोलत यह अस्पताल चल रहा है.

महीने में सात से दस डिलेवरी केस ही निपट पाते है. अस्पताल की चिकित्सक डा. अनीता ने बताया कि चिकित्सक स्टाफ की भारी कमी है. इस अस्पताल के 35 कर्मी आज भी पीएमसरएच में ही कार्यरत है.

दो दिन पूर्व दौरे में धनबाद आये मंत्री महोदय ने कहा है कि कैबिनेट में अलग से प्रस्ताव पारित किया जायेगा. उन्होने कहा कि व्यवस्था बदलने में थोड़ा समय जरूर लगता है इस सरकार के आने के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बदलाव हुए है.

बहरहाल , वर्षो पहले बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए चर्चा में रहने वाला यह अस्पताल फीर से अपनी पुराने वजूद पर लौटेगा यह देखना दिलचस्प होगा. 

 

Web Title : WILL DAY SSLNT HOSPITAL