ट्रैक्टर कार में भिड़ंत, चालक घायल

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना अंतर्गत पंडुकी के पास शनिवार की देर शाम 7:30 बजे जीटी रोड में कार और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई. इसमें कार के चालक श्रवण कुमार घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल चालक को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि कार संख्या जेएच 10आर/8384 बरवाअड्डा से गोविंदपुर की ओर जा रही थी.

Web Title : COLLISION BETWEEN CAR AND TRACTORDRIVER INJURED