झरिया गांधी रोड में फायरिंग, कट्टा छोड़ भागा युवक

झरिया : रामनवमी की पूर्व संध्या पर झरिया शहर के व्यस्तम गांधी रोड में गोली चलने की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी.

इस घटना में सत्यनारायण नामक वृद्ध बाल-बाल बचे सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.

हालांकि लोगों के आक्रोष से बचने के लिए गोली चलाने वाले युवक  देषी कट्टा को घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग निकला युवक की पहचान राजु सिंह के रुप में हुई है जो पास का ही रहने वाला है.

इस संबध में भुक्तभोगी सत्यनारायण मोदी ने बताया कि मंगलवार की सुबह उनके पुत्र गोपी के साथ आरोपी युवक की बकझक हुयी थी. बाद में समझाबुझाकर लोगों ने मामला षांत कराया था

हालांकि शाम साढ़े 5 बजे उक्त युवक देषी कट्टा लेकर सत्यनारायण मोदी के घर पहुंचा और बकझक कर उनके उपर गोली चला दी. इस घटना में वे बाल-बाल बच गये. सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे झरिया थाना प्रभारी यूएन राय ने मामले की छानबीन की.

पता लगा कि आरोपी युवक नषे में धुत् रहता है पूर्व में वर्षो तक वह जेल में रह चुका है पुलिस आरोपी की तालाश में जुट गयी है.

Web Title : FIRING IN JHARIA GANDHI ROAD LEAVING KATTA YOUTH