सुनियोजित हत्या थी दुल्हे के भाई को गोली लगने की घटना

धनबाद : कार्मिक नगर से नवादा गई बारात में गोली चलने से दूल्हे दीपक कुमार के बड़े भाई सुरेश कुमार की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित तरीके से की गई हत्या है.

मृतक के परिजनों के अनुसार लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने विवाद के कारण सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया. घटना की मोबाइल वीडियो रिकार्डिग भी सामने आया है.

जिसमें यह बात काफी हद तक स्पष्ट हो गई है कि घटना शादी की खुशी में फायरिंग का परिणाम नहीं है, बल्कि साजिश के तहत सुरेश को गोली मारी गई. घटना को लेकर परिजनों ने पटना में पुलिस को बयान दिया है. जिसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए नवादा भेज दिया गया है.

बताते चलें कि गुरुवार को नवादा के सोनसा गांव में सुरेश के छोटे भाई दीपक की शादी थी. समधी मिलन के दौरान ही किसी ने दूल्हे के भाई सुरेश कुमार को गोली मार दी एक व्यक्ति ने गोली चलाई और तेजी से भाग निकला.

सुरेश को तत्काल नवादा सदर अस्पताल से पारस अस्पताल पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.

घटना की वजह से शादी भी टल गई. सभी बाराती शनिवार को शव के साथ धनबाद लौटे. श्रमिक नेता बीएन प्रसाद ने इस मामले में नवादा एसपी विकास वर्मन से बातकर हत्या की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है.

Web Title : GROOMS BROTHER SHOT WAS WELL PLANNED MURDER INCIDENT