विवाहित प्रेमी जोड़ा फरार

धनबाद: धनबाद के गोविंदपुर थाने में आज एक अजीबों गरीब मामला देखने को मिला. मामला एक शादी शुदा व दो बच्चे के पिता व फकिरडीह मुखिया के बेटे के द्वारा पथुरिया की एक छ माह पहले विवाहित महिला को परीक्षा केंद्र से लेकर फरार होने का है.

दोनों पक्षों के तरफ से एक दूसरे पर मारपीट करने और दूसरे के घर पर पत्थरबाजी करने का भी आरोप लगाया जा रहा था. बहरहाल पुलिस दोनों पक्षों के तरफ से मिली शिकायतों की दूसजाँच कर रही है लेकिन मीडिया के सामने कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.

घटना के विषय में बताया जा रहा है की नजमा नाम की महिला बोकारो के एक परीक्षा केंद्र पर मदरसा बोर्ड की परीक्षा देने गयी थी. वहीँ से वो अपने पूर्व प्रेमी के साथ फरार हो गयी घटना के बाद महिला के ससुराल पक्ष ने उसके मायके पक्ष को घटना की जानकारी देकर कहा की अब उक्त युवती के वापस आने के बाद भी नहीं रखा जायेगा.

उसके बाद महिला के पिता ने फकिरडीह मुखिया के बेटे पर अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया लेकिन स्थानीय पुलिस ने कहा की जिस इलाके से भागी है पहले वहां एफआईआर दर्ज कराएं.

उसके बाद बोकारो थाना में घटना की सुचना दी गयी . वहीं प्रेमिका के भाई ने भागे युवक से ही उक्त प्रेमिका के निकाह कराने की मांग की है.

Web Title : MARRIED LOVE BIRDS ABSCOND.