युवती का युवक पर विवाहेतर विवाह का आरोप

धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के बरटांड़ बस स्टेण्ड के समीप एक युवती और युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखा गया जहां पुटकी की रहने वाली युवती ने कुस्तौर के रहने वाले इंजीनियरिंग छात्र आनंद कुमार पर शादी तोड़ दूसरे से विवाह करने पर जमकर बवाल मचाया.

धनबाद के मुख्य व्यापारिक क्षेत्र में हुए इस ड्रामे को देखने को सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ तमाशबीन बनी रही. एक और जहाँ युवती -युवक पर धोखेबाजी का आरोप लगाते हुए उसे स्वीकारने की जिद पर अड़ी रही तो युवक युवती के इस प्रदर्शन को शांत करते दिखा.

घंटो चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा पर सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर पुलिस काफी मशक्कत के बाद दोनों प्रेमी जोड़े को थाने ले आई. युवती ने इस सम्बन्ध में बताया की लगभग एक वर्ष पूर्व युवक आनंद द्वारा उससे कोर्ट में प्रेम विवाह किया था लेकिन युवक ने ट्रेनिंग का बहाना बना बाहर जाने की बात कह चुपके से दूसरी शादी कर ली.

आज जब बात की सच्चाई जानने उसके घर पहुंची तो युवक आनंद घर पर ही मिला जिसके बाद युवक ने उसे बरटांड़ बुलाया और भागने का प्रयास करने लगा. इस बात को लेकर बिच में पुलिस आई और दोनों को थाने ले आई, कोर्ट में प्रेम विवाह करने से सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुत किया जा रहा है.

Web Title : GIRL ACCUSES BOY FOR MARRYING OTHERS.