युवती ने सीएम से की इच्छा मृत्यु की मांग

धनबाद : भूली के सेक्टर 8 की रहने वाली पिंकी कुमारी (परिवर्तित नाम) ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. सीएम को लिखे पत्र में युवती ने भूली टाउनशीप के सी ब्लॉक में रहने वाले बीसीसीएल कर्मी प्रमोद कुमार उर्फ चिंटु पासवान पर षडयंत्र कर अपने प्रेम जाल में फंसाकर जबरन शारीरीक संबंध बनाने, यौन शोषण एवं दुष्कर्म करने, शादी से इंकार करने तथा जान मारने का आरोप लगाया है.

इस संबंध में युवती ने भूली ओपी में प्रमोद कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत भी की गई. परंतु भूली थाना ने उसकी शिकायत स्वीकार नहीं की. अंततः युवती ने एस.एस.पी. सुरेन्द्र कुमार झा के पास पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई. एस.एस.पी. के निर्देश पर भूली ओपी में आरोपी के विरुद्ध कांड दर्ज कर लिया गया.

पीड़िता ने भूली ओपी प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे आरोपी के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. युवती ने कहा कि आरोपी दबंग है. साथ ही युवती ने कहा कि केस के आई.ओ. भी अनुसंधान में शिथिलता बरत रहे हैं.

सीएम को लिखे पत्र में पीड़िता ने सीएम से गुहार लगाई है कि वह एक गरीब हरिजन महिला है. न्याय के लिए थाना-पुलिस, कोर्च-कचहरी आदि का चक्कर लगा-लगा कर थक हार गई हूँ. पीड़िता ने लिखा है कि यदि कानून और समाज मुझे सम्मान के साथ जीने का अधिकार नहीं देते तो वह रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना देगी तथा विवश होकर आत्मदाह कर लेगी.  

Web Title : WOMANS BEG FOR EUTHANASIA TO CM