शहीद शशिकांत की याद में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

लोयाबाद :  लोयाबाद हटिया मैदान में बुधवार को शहीद शशिकांत पाण्डेय की याद में लोयाबाद क्रिकेट क्लब के भुतपूर्व व वर्तमान खिलाडियों की टीम द्वारा एक दिवसीय दोस्ताना मैच खेला गया. वर्तमान खिलाडियो की टीम ने पूर्व के खिलाडियों की टीम को सात विकेट से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया.

खेल प्रारंभ होने से पहले दो मिनट का मौन रख व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी गई. टॉस जीतकर क्लब के पूर्व खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.

वरिष्ठ खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए 12 ओवरो मे 5 विकेट पर 87 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए वर्तमान खिलाडियो की टीम ने अंतिम ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर उक्त रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

हालांकि वर्तमान टीम के खिलाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद जीत हासिल की. 

विजेता टीम के कप्तान मो सलीम तथा उपविजेता टीम के कप्तान रत्नेश पांडेय को जदयू के जिला महासचिव राजकुमार महतो ने ट्राफी देकर सम्मानित किया.

मौके पर वार्ड 7 के पार्षद नन्द दुलाल सेनगुप्ता, शंकर केशरी, अनुप चौबे, सत्येन्द्र चौहान, मृत्युजंय पाण्डेय, गणेश पासवान, सोहराब अंसारी संतोष महतो, पप्पू महतो आदि मौजूद थे.

Web Title : SAHEED SHASHI KANT IN MEMORY CRICKET TOURNAMENT HELD