घटिया ग्रेड का नमक बेचने पर शंकर मॉल को एक लाख का जुर्माना

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने शंकर मॉल शंकर मॉल सहित मॉल में घटिया ग्रेड की नमक आपूर्ति करने वाले मेसर्स ओम केके ट्रेडिंग, नर्सरी रोड, धैया पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

उपायुक्त ने यह फैसला खाद्य सुरक्षा वाद संख्या-की सुनवाई करने के बाद सुनाया. धनबाद के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी रवि भूषण श्रीवास्तव ने शंकर मॉल प्राइवेट लिमिटेड, रांगाटांड से आयोडाइज्ड साल्ट (एपीएल बिरला) के एक किलो पैकेट का नियमानुसार नमूना प्राप्त किया था.

नमूने को जांच के लिए स्टेट फूड एंड ड्रग लेबोरेट्री के जांच में नमक घटिया ग्रेड का पाया गया. शंकर मॉल का कहना था कि उसने नमक मेसर्स ओम केके ट्रेडिंग से खरीदारी की है.

दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद उपायुक्त ने शंकर मॉल और थोक नमक की आपूर्ति करनेवाले मेसर्स ओम केक ट्रेडिंग पर एक-एक लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया.

उप समाहर्ता सह प्रभारी विधि शाखा रामप्रवेश कुमार ने शंकर माल और ओम केके ट्रेडिंग को आर्थिक दंड जिला नजारत में जमा कराने का निर्देश दिया है.

Web Title : SHANKAR MALL FINED ONE LAKH RUPEES FOR SELLING SALTY GRADE OF SALT