आठवी के छात्रा की कराई जा रही थी शादी, पंहुची थाने कहा पढना चाहती हूँ

चंदनकियारी : सर मैं अभी पढ़ना चाहती हूँ, पढ़ लिखकर कुछ बनना चाहती हूँ, जबकी मेरे माता पिता ने मेरे से करीब दस साल के अधिक लड़का से जबरदस्ती किया जा रहा है.

उक्त फरियाद लगाया है बरमसिया ओपी क्षेत्र के फुसरो पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव के आठवीं के छात्रा अंजना रजक ने. रविवार अहले सुबह बरमसिया ओपी पंहुचकर ओपी प्रभारी से शादी रूकवाने की गुहार लगाई हैं.

अंजना रजक नावाडीह गांव के युगल किशोर रजक के 15 वर्षीय पुत्री है जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुसरो के आठवीं की छात्रा हैं.

 अंजना रविवार को सुबह ओपी पंहुचकर गुहार लगाते हुए कहा कि उनका विवाह पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला अंतर्गत खतड़ा के आँख खूँटा में तय हुआ था. जो आगामी 18 जून को शादी होने वाला है.

इसकी भनक अंजना को लगने पर उन्होंने इसका विरोध करने पर उनके माता पिता द्वारा शनिवार रात को मारपीट किया गया. लेकिन उसने किसी तरह बचते बचाते रविवार सुबह बरमसिया ओपी आकर पुलिस को सारी आपबीती सुनाई.

बरमसिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लड़की के पिता को बुलाया एवं मामले की जानकारी ली. तत्पश्चात प्रभारी रामकुमार सिंह ने चंदनकियारी अंचलाधिकारी से दूरभाष पर बात कर इसकी सुचना दी.

इसपर सीओ प्रमोद राम ने मंगलवार को बच्ची के साथ प्रभारी को बुलाया है ताकि कस्तूरवा गांधी आवासीय विद्यालय में बच्ची का नामांकन कराया जा सके. . 

Web Title : WAS GOING TO BE MARRIED FOR THE EIGHTH STUDENT I WANT TO READ THE MARRIAGE THE POLICE STATION